KARVA CHAUTH - 2023

In the short video below, Acharya Dharmikshree explains the features of this year's Karva Chauth and suggests practices.



करवा चौथ मुहर्त विधि

करवा चौथा व्रत कार्तिक माह की कृष्‍ण चतुर्थी के दिन रखा जाता है। इस बार 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं चांद देखने के बाद ही निर्जला व्रत का पारण करती हैं। आओ जानते हैं कि करवाचौथ की पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि।

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ- 31 अक्टूबर 2023 को रात्रि 09 बजकर 30 मिनट पर।चतुर्थी तिथि समाप्त- 01 नवम्बर 2023 को रात्रि 09 बजकर 19 मिनट तक।

कब है करवा चौथ 2023: 

1 नवंबर 2023 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा।

करवा चौथ व्रत समय: सुबह 06:39 से रात्रि 08:59 तक।

करवा चौथ पूजा मुहूर्त: शाम को 06:05 से 07:21 तक।सर्वार्थ सिद्धि योग : पूरे दिन और रात।

करवा चौथ पूजन विधि | karva chauth pooja ka saral tarika vidhi

सूर्योदय से पूर्व ही उठकर स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहन लें तथा शृंगार भी कर लें। स्नानादि करने के पश्चात यह संकल्प बोलकर करवा चौथ व्रत का आरंभ करें। व्रत के दिन निर्जला रहे यानी जलपान न करें।

प्रातः पूजा के समय इस मन्त्र के जप से व्रत प्रारंभ किया जाता है-

'मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।'

अथवा-

ॐ शिवायै नमः' से पार्वती का,'ॐ नमः शिवाय' से शिव का,'ॐ षण्मुखाय नमः' से स्वामी कार्तिकेय का, 'ॐ गणेशाय नमः' से गणेश का तथा

शाम के समय, मां पार्वती की प्रतिमा की गोद में श्रीगणेश को विराजमान कर उन्हें बालू अथवा सफेद मिट्टी की वेदी अथवा लकड़ी के आसार पर शिव-पार्वती, स्वामी कार्तिकेय, गणेश एवं चंद्रमा की स्थापना करें।-

मूर्ति के अभाव में सुपारी पर नाड़ा बांधकर देवता की भावना करके स्थापित करें। इसके बाद मां पार्वती का सुहाग सामग्री आदि से श्रृंगार करें। भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना करें और कोरे करवे में पानी भरकर पूजा करें।

 एक लोटा, एक वस्त्र व एक विशेष करवा दक्षिणा के रूप में अर्पित करें।सौभाग्यवती स्त्रियां पूरे दिन का व्रत कर व्रत की कथा का श्रवण करें।

 चंद्रोदय के बाद चांद को अर्घ्य देकर अपने पति के हाथ से जल एवं मिष्ठान खाकर व्रत खोले।



karva chauth short puja auspicious method

Karva Chauth fast is observed on Krishna Chaturthi of Kartik month. This time the fast of Karva Chauth will be observed on 1 November 2023. On this day, women break Nirjala fast only after seeing the moon. 

Let us know what is the auspicious time and method of worship of Karva Chauth.

Chaturthi Tithi starts - 31 October 2023 at 09:30 pm.

Chaturthi Tithi ends – 01 November 2023 till 09:19 pm.

When is Karva Chauth 2023?

Karva Chauth fast will be observed on 1 November 2023.

Karva Chauth fasting time: 06:39 am to 08:59 pm.

Karva Chauth Puja Muhurat: 06:05 to 07:21 in the evening.

Sarvartha Siddhi Yoga: Whole day and night.

Karva Chauth worship method. simple method of karva chauth puja

Wake up before sunrise, take bath, wear clean clothes and also do makeup.
After taking bath, start the Karva Chauth fast by saying this resolution. Remain hydrated on the day of fasting i.e. do not drink anything.

At the time of morning puja, the fast is started by chanting this mantra-

'मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।'

Or-'Om Shivay Namah' to Parvati,'Om Namah Shivay' to Shiva,'Om Shanmukhaya Namah' to Lord Kartikeya, 'Om Ganeshaya Namah' to Lord Ganesha and

In the evening, make Lord Ganesha sit in the lap of the idol of Mother Parvati and establish Shiva-Parvati, Swami Kartikeya, Ganesha and Moon on an altar made of sand or white clay or on a wooden base.

 In the absence of an idol, tie a string on a betel nut and install it after worshiping the deity.

 After this, decorate Mother Parvati with Suhaag material 

Worship Lord Shiva and Mother Parvati and worship by filling water in an empty vessel.

Offer a pot, a cloth and a special karwa as Dakshina. Married women should fast for the whole day and listen to the story of the fast.

 After moonrise, break the fast by offering Arghya to the moon and eating water and sweets from your husband's hand.